Home News ग्राम मोहलई में हिरणों की मौत का अपराधी पकड़ा गया

ग्राम मोहलई में हिरणों की मौत का अपराधी पकड़ा गया

17
0

धमतरी जिले के ग्राम मोहलई के जंगल में कुछ हिरणों के शव ग्रामीणों  को दिखायी पड़ने की सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर वन मंडलाधिकारी धमतरी श्री अमिताभ वाजपेयी के साथ वन विभाग के अन्य अधिकारी श्री हरीश पाण्डेय, श्री लकरा और परिक्षेत्र अधिकारी श्री बागड़े ने घटना के संबंध में जानकारी ली।
वन विभाग के दल ने मौके पर पाया कि मुरूम खुदाई करने के कारण निर्मित गड्ढ़ों में कुछ पानी तीन गड्ढ़ों में था, इन गड्ढ़ों में पानी पीने के बाद विभिन्न दिशा में भाग रहे हिरण मौत होने कारण गिर पड़े थे। प्रथम दृष्ट्या यह मामला पानी में जहरीला पदार्थ संभवतः यूरिया डाले जाने के कारण इन हिरणों की मौत होना पाया गया। घटना की सूचना तत्काल मुख्य वन संरक्षक रायपुर श्रीमती संजीता गुप्ता को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिए।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वण्य प्राणी) श्री राकेश चतुर्वेदी के निर्देश पर अचानकमार टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक को स्निफर डाग स्क्वाड भेजकर विवेचना में सहयोग करने तथा अपराधी को पकड़ने के निर्देश दिए गए। प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर दोपहर में स्निफर डाग स्क्वाड मौके पर पहुंचा और अपराधी को धर दबोचा। स्निफर डाग के द्वारा चिन्हित अपराधी श्री रिखी राम ध्रुव वल्द श्री देवी ध्रुव ग्राम मोहलई के फार्म की तलाशी लेने पर यूरिया, चीतल के सींग, वन्य प्राणियों की अस्थियां, शिकार करने का फांदा आदि आपत्तिजनक वस्तुएं जप्त की गई।
आरोपी के विरूद्ध वन्य प्राणियों के अवैध शिकार के आरोप में विधिक कार्यवाही की जा रही है। चीतलों का पोस्टमार्टम किया जाकर वनमंडलाधिकारी धमतरी के समझ अंतिम संस्कार किया गया।