Home News बीजापुर में स्थापित होंगे बांस से संबंधित उद्योग : सीएम बघेल

बीजापुर में स्थापित होंगे बांस से संबंधित उद्योग : सीएम बघेल

600
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को बीजापुर जिले के भोपालपटनम में आयोजित चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जनभावनाओं के अनुरूप तेजी से जनहितैषी फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित बांस संबंधित कागज का उद्योग लगाए जाने की मांग पर शीघ्र बांस से जुड़े उद्योग की स्थापना की घोषणा की। इस मौके पर क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग भोपालपटनम में अन्तरराज्यीय बस स्टैण्ड के निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नव जवानों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने विभिन्न व्यवसाय मूलक कार्यों से जोड़े जाने बेरोजगार नवयुवकों को डीएमएफ  से वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने भोपालपटनम क्षेत्र के सेन्ड्रापारा के नक्सल पीडि़तों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं, क्षेत्र के विकास योजनाओं को लेकर संवाद स्थापित किया। 
मुख्यमंत्री बघेल ने भोपालपटनम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित चैपाल कार्यक्रम में 34 करोड़ लागत के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने तेदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक का वितरण किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आगनबाडी केन्द्रों के लिए 880 नग वाटर प्यूरीफायर व 1088 कोल्ड स्टोरेज बाक्स प्रदान किए गए।  सभा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक विक्रम मण्डावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित थे।