जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह लालबाग स्थित पुलिस परफार्मेंस सेंटर का उद्घाटन किया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को फिट रहने की बात कहीं। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने जनता को कई विकास कार्यों की सौगातें भी दी। समीक्षा बैठक के बाद आज सुबह जगदलपुर के लालबाग में 1 करोड़ की लागत से बने पुलिस परफारर्मेंस (जिम) सेंटर का उद्घाटन किया।
इस दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री कवासी लखमा, डीजीपी डीएम अवस्थी समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां रखे मशीनों से एक्सरसाइज किया और उपस्थित पुलिसकर्मियों को अच्छे से जिम करने और जीवन को स्वास्थ्य बनाए रखने कहा।