Home News बीजापुर के जवानों ने पेश की मिसाल, कंधे पर लादकर घायल को...

बीजापुर के जवानों ने पेश की मिसाल, कंधे पर लादकर घायल को पहुंचाया अस्पताल

21
0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कोबरा बटालियन के जवानों ने एक मिसाल पेश की है. झुलसती धूप की परवाह किए बिना जिंदगी और मौत के बीच जूझते ग्रामीण को चारपाई यानि की देशी एम्बुलेंस के सहारे कांधे पर लादकर 5 किलोमीटर पैदल चलकर जवानों ने अस्पताल पहुंचा. जवानों की इस कोशिश के उस ग्रामीण की जान बच सकी. फिलहाल घायल ग्रामीण का इलाज जिला अस्पताल बीजापुर में चल रहा है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

5 किलोमीटर घने जंगलों के रास्ते पहुंचाया अस्पताल

तररेम में पदस्त 204 कोबरा बटालियन के कमाण्डेन्ट प्रेम कुमार ने चर्चा करते हुए बताया कि शुक्रवार की तकरीबन सुबह 3 बजे उप कमाण्डेन्ट कामेश्वर साहू के नेतृत्व में बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बुडगीचेरु इलाके में कोबरा बटालियन 204,210,241बस्तरिया बटालियन और 168 बस्तरिया बटालियन की टीम गश्त पर निकली हुई थी. गश्त के दौरान ही जब जवान बुडगीचेरु गांव से गुजर रहे थे तभी एक मकान में एकत्र लोग रो रहे थे. जब उनसे पूछा गया तो पता चला कि गांव का ही युवक अन्दू पिता दूलु ट्रेक्टर से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया है और दर्द से कराह रहा है.

दर्द से तड़प रहे युवक की ऐसे की मदद

दर्द से तड़प रहे युवक को देखकर जवानों ने उसकी मदद करने की ठान ली. फिर कमाण्डेन्ट कामेश्वर साहू ने गांव वालों से बात की और उनसे कहा कि उनकी कंपनी उनका इलाज कराएगी और गांव वालों की सहमति के बाद कामेश्वर साहू का आदेश मिलते ही जवानों ने अपना काम शुरू कर दिया. घायल अन्दू को जवान अनुराग डांगी, अयान,विकास तुषावर,रितेश कुमार,दुर्गा प्रसाद और अनिल कुमार ने चारपाई सहित अपने कांधों पर लादकर तपती धूप में थकान होने के बावजूद बिना आराम किए 5 किलोमीटर घने जंगलों के रास्ते तररेम कैम्प पहुंचाया. वंहा प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर से संजीवनी एम्बुलेंस बुलाकर बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अब मरीज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.