मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आज संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के विमान तल में पहुंचने पर राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक श्री लखेश्वर बघेल, जगदलपुर विधायक श्री रेखचंद जैन, कोण्डागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप, बीजापुर विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी, अंतागढ़ विधायक श्री अनुप नाग, भानुप्रतापपुर विधायक श्री मनोज मंड़ावी, कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी, जगदलपुर के महापौर श्री जतीन जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और विशिष्टजनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा एवं आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जगदलपुर पहुंचे। इस मौके पर बस्तर कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलखो, आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली एवं पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रवण भी विमानतल पर उपस्थित थे।