मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से दो दिनी बस्तर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे शहीद महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और बस्तर विकास प्राधिकरण के बैठक और वनाधिकार अधिनियम पर आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने 11.25 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। वहां मुख्यमंत्री शाम 5-6 बजे के बीच महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद शाम 6-7 बजे तक सर्किट हाऊस में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे। दूसरे दिन सुबह 9.15 बजे मुख्यमंत्री जगदलपुर के पुलिस परफारमेंस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से 9.30 बजे सुकमा जिले के पोलमपल्ली में आयोजित चौपाल में शामिल होंगे। जिसके बाद शाम 4.30 बजे कोंडागांव जिले के ग्राम बड़े कनेरा में आयोजित चौपाल में शामिल होंगे। सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 5.30 बजे वापस रायपुर रवाना होंगे।