बीजापुर। जिले के भोपालपटनम में वन विभाग सागौन लकड़ी के अवैध तस्करी को लेकर सख्त नजर आ रहा है। दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त भी की जा रही है परन्तु एक ओर जहां वन विभाग अवैध सागौन चिरान पकड़ने में कामयाब हो रहा है वहीं दूसरी ओर विभाग के नाक के नीचे सागौन तस्कर पूरा सागौन का प्लांटेशन और जंगल साफ करने में जुटे हैं। रसूखदार अवैध कटाई कर अंतरराज्यीय तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। वन विभाग फर्नीचर मार्ट में काम करने वाले छोटे मजदूरों के खिलाफ कार्यवाही कर तस्करों को बचाने में जुटा हुआ है। पटनम इलाके से ऐसे ही सागौन के अवैध कटाई का मामला प्रकाश में आया है। वहां ब्लॉक मुख्यालय से लगे सागौन प्लांट में विभाग के नाक के नीचे धड़ल्ले से सागौन वृक्षों की अवैध कटाई की जा रही है। मामला वन परिक्षेत्र भोपालपट्टनम मुख्यालय से मह? तीन किलोमीटर दूर का है। इस संबंध में इंद्रावती टाइगर रिजर्व फारेस्ट के अधिकारियों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने सीधा कह दिया कि कटता है तो कटने दो। मामला भोपालपट्टनम वन जांच नाका से महज दो किलोमीटर दूर स्थित प्लांटेशन का है। अभी तक कई दर्जन सागौन पेड़ काट दिए गए और तस्करी भी कर ली गई।