झारखंड के सरायकेला के कुचाई इलाके में मंगलवार सुबह लगभग 4:53 बजे 209 कोबरा और झारखंड पुलिस के संयुक्त दल पर आईईडी ब्लास्ट किया गया, जिसमें कोबरा के आठ जवान और झारखंड पुलिस के तीन जवान घायल हो गए. घटना के वक्त जवानों का संयुक्त दल तलाशी अभियान पर था. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इस हमले की चपेट में जवान कैसे आए और इस नक्सली हमले को लेकर पहले से खुफिया जानकारी थी या नहीं. इस बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि घायल सभी जवानों को एयरलिफ्ट कर के इलाज के लिए रांची ले जाया गया है.
सरायकेला इलाके में हुआ हमला
209 कोबरा और झारखंड पुलिस का संयुक्त तलाशी दल सुबह तकरीबन पांच बजे तलाशी अभियान पर निकला हुआ था. जवानों का दल सरायकेला के कुचाई इलाके में नक्सलियों की तलाश में निकला था. सुरक्षाबलों का दस्ता विशेष अभियान पर था, जब उनको निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट कर दिया गया. बता दें कि झारखंड के कई इलाके नक्सल प्रभावित हैं. इन क्षेत्रों में नक्सली काफी सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहते हैं.
पिछले कुछ वर्षों में नक्सली हमले में आई है कमी
झारखंड में पिछले कुछ वर्षों में नक्सली हमलों में कमी आई है. सुरक्षाबलों की सक्रियता से नक्सली गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगाने में सफलता मिली है. हालांकि, राज्य के कुछ इलाकों में सक्रिय नक्सली छिटपुट तरीके से हमलों को अंजाम देते रहते हैं. बिहार की सीमा से लगते इलाकों में सख्ती का भी नक्सल गतिविधियों पर काफी असर पड़ा है.