जिले के समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरो में दिनांक 24 मई को ‘स्वस्थ सियान दिवस‘ मनाया गया। इस मौके पर हेल्थ सेंटरो में चिकित्सको द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धो का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ-साथ उनके नियमित दिनचर्या एवं खान-पान के बारे में समझाईष दी गई। उल्लेखनीय है कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 15 मई से 15 जून तक गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह मनाया जा रहा है। चूंकि गैर संचारी रोग जैसे रक्तचाप, मधुमेह केंसर, स्तन केंसर एवं सर्वायकल केंसर आदि गंभीर बीमारियाँ का मुख्य कारण अनियमित दिनचर्या, तम्बाखू, शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुड़ाखू आदि का सेवन है और ये सब रोग वृद्धावस्था में और भी विकराल रुप ले लेते है। इसे देखते हुए सभी हेल्थ सेंटरो में बुजुर्गो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जागरुक करने के अभियान को मुख्यतः केन्द्रित किया गया है। इस मौके पर सभी वृद्धजनों हेतु कुर्सी दौड़, मटकाफोड़, कंचा दौड़ जैसी हल्के-फुल्के खेलो का आयोजन कर उन्हें गैर संचारी रोग के विषय में बताया गया साथ ही साथ उन्हें यह भी सलाह दी गई कि स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा समस्या होने पर वे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या जिला अस्पताल अवष्य जाए। इस दौरान हेल्थ सेंटरो में आए बुजुर्गो को श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।