प्रदेश के दिग्गज नेताओं सहित 31 कांग्रेसी नेता 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। जिसकी 6वी बरसी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री शिवकुमार डहरिया, मंत्री अनिला भेड़िया सहित अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि 25 मई 2013 को आज ही के दिन मुझे भूपेश बघेल का फोन आया। सबसे पहले उन्होंने पूछा सब ठीक तो है, फिर उन्होंने बताया ऐसे घटना सुनने में आया कि बड़ी संख्या में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता पर हमला किया है। जिसमें कई नेताओं की मारे जाने की खबर है।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि एनआईए की जांच में जो बिंदु रखी गई थी। उसमें कई बिंदुओं को जांच के लिए नहीं रखा गया था। घटना के वक्त गोली चली तो उसमें सिक्युरिटी क्यों नहीं थे यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि जब इस बारे में अस्पताल में घायलों से पूछा तो बताया गया कि नक्सलियों ने नंदकुमार पटेल कौन है, दिनेश पटेल कौन है नाम पूछकर गोली चलाई जिससे यह साबित होता है कि यह एक षडयंत्र है। एनआईए के माध्यम से जांच नहीं की गई। उन बिंदुओं पर जांच कराएंगे।
वहीं कांग्रेस द्वारा चुनाव हारने की बात पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक है। हजारों करोड़ों रुपये को 3-4 माह के अंदर सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ की जनता को उपलब्ध कराकर कर राहत दिलाई है। उसके बाद भी चुनाव हार गए जिसकी समीक्षा की जाएगी और कहां पर चुक हुई उसे समझने का प्रयास किया जाएगा।