लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम से ऐन पहले छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है. मौत का कारण हाई अटैक बताया जा रहा है. जवान कोंडागांव जिले में बने स्ट्रॉंग रूम में तैनात था. बुधवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. डॉक्टर के पास ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का नाम वाल्तेयर निवासी बी सतीश कुमार बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सतीश सीआरपीएफ 188 बटालियन के सी कंपनी जगानी कलार में पदस्थ था. हालांकि जवान की मौत मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के 23 मई को परिणाम आने हैं. कोंडागांव जिला मुख्यालय में बस्तर और कांकेर संसदीय क्षेत्रों अलग अलग विधानसभाओं की वोटों की गिनती होनी है. इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.