Home News दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने लोह अयस्क ढुलाई में लगी गाड़ियों में की...

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने लोह अयस्क ढुलाई में लगी गाड़ियों में की आगजनी

24
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने लोह अयस्य की ढुलाई लगी तीन गाड़ियों में आगजनी की है. आग की वजह से गाड़ियां जलकर खाक हो गई है. किरंदुल इलाके की ये पूरी घटना है. घटना की खबर मिलते ही कंपनी के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक फिलहाल आग बुझाने का काम किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक किरंदुल इलाके में एस्सार परियोजना के तहत लोह अयस्क ढुलाई का काम चल रहा था. इसी दौरान लगभग 50 की संख्या में नक्सली पहुंचे और आगजनी कर दी. दिनदहाड़े नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगा दी है. आग की वजह से तीन टिप्पर और एक पोकलेन मशीन जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि पहले नक्सलियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को बंधक बनाया और फिर इस घटना को अंजाम दिया. नक्सलियों द्वारा ड्राइवर और कंडक्टर के मोबाइल फोन लूटकर ले जाने की भी बात सामने आ रही है.