Home News सीएमएचओ की वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, बाल-बाल बचे एचएल ठाकुर

सीएमएचओ की वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, बाल-बाल बचे एचएल ठाकुर

14
0

दंतेवाड़ा। जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एचएल ठाकुर रायपुर-जगदलपुर मार्ग में सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे चालक व अधिकारी घायल हो गए है। घटना कोंडागांव के पास दूधगांव की बताई जा रही है। शासकीय गाड़ी 

सीजी 02 6722 से सीएचएमओ एचएल ठाकुर अपने ड्राइवर के साथ वाहन पर सवार थे। इसी दौरान वाहन चालक वाहन में से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हुआ। हादसे में वाहन का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तो वही वाहन चालक धु्रव के पैर फैक्चर हो गए। दुघर्टना में सीएचएमओ को भी चोटें आई है फिलहाल गंभीर चोट नहीं होने की वजह से वे खतरे से बाहर है।