दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए। जबकि 30 महिला नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।
अरनपुर थाना अंतर्गत गोंडेरास जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बुधवार सुबह करीब पांच बजे मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से 2 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।पुलिस ने एक महिला समेत दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। दोनों की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।
इसके अलावा 30 नक्सल महिलाओं ने आत्मसमर्पण कर दिया है।क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।