दंतेवाड़ा। जंगल में फोर्स के बढ़ते दबाव और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से ऊबकर एक नक्सली ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। यह नक्सली मलांगिर एरिया कमेटी के सप्लाई टीम का सदस्य था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक किरंदुल थाना क्षेत्र के ग्राम पेरपा स्कूलपारा निवासी नीलू पिता हुंगा भास्कर पिछले 5 साल से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था। वह संगठन में वर्दी सप्लाई, दवा, फटाका और विस्फोटक सप्लाई का काम करता रहा। इस दौरान उसका आंध्रप्रदेश- तेलंगाना में लगातार आता जाता रहा।
सन 2018 के बाद वह गांव लौट आया और गांव रह कर नक्सलियों के लिए ही काम करता रहा। गांव और आसपास आने वाले पुलिस की रेकी और स्थानीय स्तर पर सामग्री उपलब्ध कराना, गांव में नक्सली लीडर आने पर मीटिंग, भोजन की व्यवस्था करता रहा। इस बीच उसे नक्सलियों की रणनीति से नफरत होने लगी। तब आत्म समर्पित नक्सलियों के जरिए पुलिस से सम्पर्क कर आत्म समर्पण कर दिया।