Home News नरीपानी परियोजना जीवित रखेगी चित्रकोट जलप्रपात की धारा को

नरीपानी परियोजना जीवित रखेगी चित्रकोट जलप्रपात की धारा को

15
0

 चित्रकोट जलप्रपात में प्रतिवर्ष आने वाले ग्रीष्मकाल में पानी की कमी न हो और क्षेत्र के लोगों को भी सिंचाई सहित निस्तारी जल की कमी न हो, इस दृष्टि से बन रही लोहंडीगुड़ा विकास खंड के अंतर्गत नरीपानी बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना एक वरदान साबित हो सकती है। नरीपानी नामक नाले पर 14 करोड़ 50 लाख रूपए के व्यय की नये बजट में स्वीकृति देकर परियोजना को राज्य शासन ने भी हरी झंडी प्रदान कर दी है। उल्लेखनीय है कि विकास खंड के अंतर्गत बहने वाले नरीपानी नाले में अलनार-साडरा के समीप एक तालाब का निर्माण कर बांध बनाया जायेगा। पानी भरने के बाद इस बांध से 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई भी हो सकेगी। साथ ही इस परियोजना के पूर्ण होने पर क्षेत्र के कई गांव जिसमें नेगानार, तारागांव, करकापाल जैसे कई गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा के साथ-साथ पीने के पानी की आपूर्ति भी भली-भांति हो सकेगी। इस बांध के बन जाने पर चित्रकोट जलप्रपात को भी ग्रीष्मकाल में पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा और चित्रकोट के सूखने का खतरा नहीं रहेगा। इस संबंध में यह भी इस संबंध में विशेष तथ्य है कि बांध की ऊंचाई पहले 24 मीटर रखी गई थी, जिसे अब घटा कर 07 मीटर कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के कोई भी गांव डूबान में नहीं आयेंगे।