Home News खड़ी ट्रक से टकरायी एक्सयूवी, दो की मौत, 9 घायल

खड़ी ट्रक से टकरायी एक्सयूवी, दो की मौत, 9 घायल

211
0

जगदलपुर। कोंडागांव थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ागांव के पास नेशनल हाईवे में कल देर रात खड़ी ट्रक में एक चार पहिया वाहन पीछे से जा टकराई।  इस घटना में कार चालक की मौत हो गई और कार में बैठे 9 लोग घायल हो गए हैं। घायलों की मदद करने के लिए रुके एक ट्रक चालक के ट्रक में टकराकर एक अन्य ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना के बाद कोंडागांव पुलिस ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल भेजा, वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घोड़ागांव के पास गिट्टी से भरी एक ट्रक सीजी-17, डी 3411  खराब होने के कारण खड़ी थी। तभी जगदलपुर की ओर से भानूप्रतापपुर जा रही टीयूवी वाहन सीजी 18 एम 6594 के चालक सत्यनारायण द्वारा ट्रक में पीछे से जा टकराई, बताया जा रहा है कि टीयूवी वाहन में सवार गौरी शंकर, शकुंतला, सालु बाई, अमित कुमार, वेंकट लक्ष्मी, अंकित कुमार, पपिका, निशा आदि घायल हो गए। घटना को देखकर रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही एक ट्रक एपी 16 सीएच 2759 के चालक मदद के लिए उतर गया और घायलों को बाहर निकाल रहा था कि तभी रायपुर की ओर से आ रही एक और ट्रक सीजी 17 जीए 0710 का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और आंध्रप्रदेश की ट्रक में जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 
चालक का नाम अब तक पता नहीं चल पाया है, वहीं पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक का नाम पता कर उससे चालक की जानकारी लेने में जुट गया है। वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। घायलो में सत्यनारायण की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि दो वाहनों में भर कर परिजन अपनी बेटी के लिए जो रिश्ता तय किए थे उसका घर देखने के लिए सभी जा रहे थे। लेकिन रात में अचानक सत्यनारायण को घोड़ागांव के पास खड़ी ट्रक दिखाई नहीं दी, जिससे बड़ा हादसा घट गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।