Home News अवकाश नहीं मिलने पर जवान ने अपनी ही बाइक को किया आग...

अवकाश नहीं मिलने पर जवान ने अपनी ही बाइक को किया आग के हवाले

202
0

जगदलपुर। अवकाश नहीं मिलने पर एक जवान ने रोष में अपनी ही बाइक में आग लगा दी। मामला जगदलपुर का है। यहां डीआरजी में तैनात जवान जोहन मंडावी अपने उच्च अधिकारी से अवकाश के लिए निवेदन किया। अधिकारी ने छुट्टी देने से मना कर दिया। इस पर जवान ने गुस्से में अपनी ही बाइक को आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले जवान मोहन मंडावी अपने उच्च अधिकारी से भाई की सगाई में जाने के लिए अवकाश की मांग की थी। इस पर अधिकारी ने छुट्टी नामंजूर करते हुए ड्यूटी पर जाने को कहा। इससे जवान बेहद आक्रोेशित हो गया और रोष में अपनी ही बाइक में आग लगा दी। इससे डीएसपी कार्यालय के पास उपस्थित लोगों ने आग को बुझाया।