बीजापुर। जांगला थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक जांगला का ही बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतक मुन्ना कोरसा बाइक पर सवार था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस से टकराकर ट्रक के नीचे आ गया। इस दर्दनाक हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जांगला पुलिस ने ट्रक और बस को थाने में ही रोक लिया है।