धुर नक्सल प्रभावित बस्तर संसदीय सीट के अन्तर्गत आने वाली चार विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है जबकि अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान चार में शान्तिपूर्ण ढ़ग से जारी है।अभी तक लगभग 45 प्रतिशत हो चुका है। राज्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने यहां पत्रकारों को बताया कि इस सीट के अन्तर्गत आने वाले दंतेवाड़ा,बीजापुर, कोंटा और नारायणपुर विधानसभा में मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त हो गया जबकि शेष चार विधानसभा क्षेत्रों कोण्डागांव, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में मतदान जारी है।यहां पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस संसदीय सीट के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा सीट दंतेवाडा के विधायक भीमा मंडावी समेत पांच जवानों की दो दिन पूर्व नक्सल हमले में हुई मौत से उत्पन्न भय के माहौल के बावजूद तमाम आशंकाओं को दरकिनार कर मतदाताओं ने मतदान किया। दंतेवाडा के अन्दरूनी इलाके श्यामगिरी में भी मतदाताओं की सुबह ही लम्बी कतार लग गई थी।इसी गांव के समीप हुए विस्फोट में विधायक समेत पांच लोग मारे गए थे।
हालांकि तीन विधानसभा क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित लगभग तीन दर्जन मतदान केंद्रों पर बहुत ही कम मतदान की सूचना है।नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने मतदाताओं को भयभीत करने जिले के दंडवन मतदान केन्द्र से दो किलोमीटर दूर आईईडी विस्फोट किया, जिसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।