नारायणपुर। अबुझमाड़ के ओरछा में मतदान के समापन के बाद जब पोलिंग पार्टी वापस लौट रही थी तभी एम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। करीब 10 मिनट तक मुठभेड़ चली। इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। घटना की पुष्टि नारायणपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने की है।