Home News बचेली 132 नंबर मतदान केंद्र और नकुलनार की ईवीएम मशीन खराब, ग्रामीण...

बचेली 132 नंबर मतदान केंद्र और नकुलनार की ईवीएम मशीन खराब, ग्रामीण परेशान

42
0

दंतेवाड़ा। बस्तर समेत देश के 91 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। तो वहीं बचेली 132 नंबर मतदान केंद्र और नकुलनार की ईवीएम मशीन खराब हो चुकी है। जहां अधिकारी मशीन को सुधारने में लगे हुए हैं,  जिसके चलते मतदान करने आए ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मतदाता लाइन में खड़े हो कर अपनी पारी का इन्तजार कर रहे हैं लेकिन इस केंद्र में अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। बता दें 273 मतदान केंद्रों में वोट होंगे।