रायपुर। बस्तर के सुदूर क्षेत्रों में जहां में घने जगलों के बाद आबादी वाले क्षेत्र आते हैं और वहां के ग्रामीणों में मतदान का उत्साह होता हैं। वनाचंल के ऐसे क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टि से अति संवेदनशील है। ऐसे क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए कर्मचारियों का दल मंगलवार को रवाना किया गया। मतदान दलों को हेलीकाप्टर से रवाना किया गया। रवानगी से पहले हेलीपैड की नरियल फोड़ कर पूजा अर्चना की गई। मतदान दलों को तिलक लगाया गया। विदित हो कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 1 हजार 8 सौ 78 मतदान केंद्र हैं। इनमें से करीब आधे केंद्र अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में स्थित हैं। यहां 11 अप्रैल को मतदान होना है। तीन दिन पहले अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान दलों की भेजा गया है। बता दें कि हाल ही में नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार कर पर्चे फेंके है। इस क्षेत्र में सुरक्षाबल पूर्ण रूप से मुस्तैद है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण रूप से हो सके।