मुंगेली। मुंगेली के पड़ाव चौक में आज दोपहर एक स्कूल बस में वेल्डिंग करने के दौरान अचानक आग लग गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया था। मौके में पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। बता दे कि मुंगेली के अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल की बस के चालक आज दोपहर बस में कुछ वेल्डिंग का काम करवा रहा था। तभी अचानक बस में आग लग गई। घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके में पहुंची और आग को फैलने से रोक लिया। इस आगजनी से बस के सामने का हिस्सा जलकर खाक हो गई है।