Home News जगदलपुर में गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या संबंधी शिकायत के लिए...

जगदलपुर में गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या संबंधी शिकायत के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

14
0

 ग्रीष्म काल में पेयजल व्यवस्था की निरंतरण बनाये रखने तथा हैडपम्प संधारण संबधी समस्या के तुरंत निराकण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड जगदलपुर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके प्रभारी उप अभियंता श्री आर.सी. सूर्यवंशी को नियुक्त किया गया है।  श्री कार्तिक मौर्य श्री हरेन्द्र कुमार बघेल को उनके सहायक नियुक्त किया गया है। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड जगदलपुर से प्राप्त जानकारी अनुसारकन्ट्रोल रूम प्रभारी श्री आर.सी.सूर्यवंशी उप अभियंता का मोबाईल नम्बर9406119627, सहायक श्री कार्तिक मौर्य मोबाईल नम्बर 9406006634, श्री हरेन्द्र कुमार बघेल मोबाईल नम्बर 9479252494, इन मोबाईल नम्बरों पर पेयजल समस्या संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

इसके अलावा उपखण्ड एंव विकासखण्ड स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। विकासखण्ड बस्तर एवं बकावण्ड के लिए प्रभारी श्री एस.पी. मण्डावी सहायक अभियंता मोबाईल नम्बर 8871541769, सहायक श्री आलोक मण्डल उप अभियंता मोबाईल नम्बर 9993699227, विकासखण्ड जगदलपुर के लिए प्रभारी श्री राजेश तिवारी सहायक अभियंता मोबाईल नम्बर 9575015600, सहायक श्री पी.सी. जैन उप अभियंता मोबाईल नम्बर 9424286789, विकासखण्ड दरभा एवं लोहण्डीगुड़ा के लिए प्रभारी श्री एस.पी. मण्डावी सहायक अभियंता मोबाईल नम्बर 8871541769, सहायक श्री हिरेन्द्र बघेल उप अभियंता मोबाईल नम्बर 9752941713, विकासखण्ड तोकापाल एवं बास्तानार के लिए प्रभारी श्री एच.बी.पुल्लर सहायक अभियंता मोबाईल नम्बर 7000373955 तथा सहायक श्री कपिल नेताम उप अभियंता मोबाईल नम्बर 9770906721 पर पेयजल समस्या संबधी शिकायत दर्ज कराए जा सकते हैं।