Home News Chhattisgarh : वोटरों को ऐसे जागरूक कर रहा ये सरकारी अस्पताल

Chhattisgarh : वोटरों को ऐसे जागरूक कर रहा ये सरकारी अस्पताल

16
0

जगदलपुर । कुछ दिनों बाद देश मेंं लोकसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक पार्टियाों तक सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी तरफ से प्रयास कर रहे हैं। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के अस्पताल ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए नई पहल शुरू की है।

जगदलपुर के अस्पताल ने लोगों से अपील करते हुए ओपीडी के फॉर्म पर लिखा है कि ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’। अस्पताल की इस मुहिम स्थानीय स्तर पर काफी तारीफ की जा रही है। अस्पताल आने वाले मरीज भी इस मुहिम से प्रभावित होकर कह रहे हैं कि चुनावों के दौरान हम अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करेंगे।