दन्तेवाड़ा जिला पुलिस ने ग्राम गुमियापाल, आलनार पहाड़ी क्षेत्र में गस्त सर्चिंग के दौरान मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सेक्शन कमांडर हुंगा मंडावी को ग्राम हिरोली किरंदुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है और 2014 से नक्सली संगठन में सक्रिय था। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से आलनार पहाड़ी क्षेत्र में माओवादी कमांडर प्रदीप, चैतू गुंडाधुर, विनोद, देवा के साथ अन्य माओवादी सदस्य लगभग 250 से 300 की संख्या में उपस्थित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम सर्चिंग पर रवाना की गयी थी जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।