Home News बस्तर में प्राथमिक शिक्षा का हाल-बेहाल

बस्तर में प्राथमिक शिक्षा का हाल-बेहाल

774
0

बस्तर में प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने के लिए और भविष्य के नागरिकों को शिक्षित करने के लिए उठाये जा रहे शासन के सभी कदम व उपाय असफल साबित हो रहे हैं और वर्तमान में 5वीं कक्षा के बच्चों को सामान्य गुणा, भाग सहित पहाड़ा व भाषा का ज्ञान नहीं है। तोकापाल ब्लॉक के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा के स्तर की जांच के लिए जब कोशिश की गई तो पाया गया कि तीसरी कक्षा में 60 फीसदी छात्र अपना नाम तक सही नहीं लिख पा रहे हैं, वहीं पांचवीं कक्षा के बच्चे पहाड़ा और इमला तक नहीं लिख पा रहे। उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार की स्थिति समूचे बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों की हैं। इस प्रकार शासन के प्राथमिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार की सारी कोशिशें असफल हो रही हैं। यह भी एक विशेष तथ्य है कि आधे से अधिक छात्र ऐसे पाये गये जिन्हें बीस तक की गिनती भी ठीक से नहीं आती। वहीं बड़ी मात्रा में छात्र पाठ्य पुस्तक नहीं पढ़ पाते हैं, इसी प्रकार की स्थिति पूरे बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों की हैं। इस संबंध में जिलाधीश डॉ. अय्याज तंबोली ने बताया कि, सर्वेक्षण के आंकड़ों के आधार पर नए सिरे से कार्य योजना तैयार की जा रही है और इसे लागू किया जायेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here