लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च को निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा सात चरणों में कर दी है। जारी समय-सारिणी के अनुसार जिले में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को दोनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.व्ही.एम.) तथा वी.वी.पैट मशीन के जरिए करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में तीन चरणों में निर्वाचन सम्पन्न होंगे, जिसके दूसरे चरण में लोकसभा क्षेत्र 09 महासमुंद (सामान्य) के विधानसभा क्षेत्र कुरूद और धमतरी तथा लोकसभा क्षेत्र 11 कांकेर (अनुसूचित जनजाति) के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सिहावा में मतदान किया जाएगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार 19 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च निर्धारित की गई हैं। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 मार्च को की जाएगी और नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 29 मार्च तक की जा सकेगी। जारी समय सारिणी के अनुसार जिले के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 18 अप्रैल को किया जाएगा तथा मतों की गणना 23 मई को की जाएगी।
निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मार्च की स्थिति में जिले में कुल 747 मतदान केन्द्र तथा पांच लाख 98 हजार 048 मतदाता हैं। इनमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के तहत् आने वाले सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 253 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहां एक लाख 90 हजार 898 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 93 हजार 459 पुरूष मतादाता, 97 हजार 438 महिला मतदाता तथा तृतीय लिंग का एक मतदाता सम्मिलित है। इन केन्द्रों के लिए 253 बूथ लेवल आफिसर, 237 अभिहित अधिकारी तथा 25 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में 237 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए 237 बूथ लेवल आफिसर, 182 अभिहित अधिकारी और 24 सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 96 हजार 291 है, इनमें 98 हजार 407 पुरूष मतदाता और 97 हजार 884 महिला मतदाता हैं। इसी तरह धमतरी विधानसभा क्षेत्र के 257 मतदान केन्द्रों में कुल दो लाख 10 हजार 859 मतदाता शामिल हैं। इन केन्द्रों के लिए 257 बूथ लेवल आफिसर, 201 अभिहित अधिकारी तथा 26 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। यहां एक लाख तीन हजार 540 पुरूष मतदाता, एक लाख सात हजार 318 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस प्रकार जिले में कुल 747 मतदान केन्द्रों के लिए 747 बीएलओ, 620 अभिहित अधिकारी तथा 75 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं।