कोंडागांव। शहर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बनियागांव स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक के घर से 20 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें कुछ सोने-चांदी के जेवरात भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप के मालिक शरद दीक्षित अपने पूरे परिवार के साथ दोपहर दंतेवाड़ा घूमने के लिए निकले हुए थे, रात तकरीबन 9.30 बजे वे वापस आये तो अपने घर के उपरी माले के कमरे का दरवाजा टूटा हुआ पाया, साथ ही अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखा पेट्रोल पंप का तकरीबन 15-20 लाख रुपए नगदी समेत सोने-चांदी के कुछ जेवरात गायब थे और पूरा घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था।परिवारजनों ने फौरन सिटी कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली हंसराज गौतम ने बताया कि मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और चोरों की पतासाजी की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे।