Home News आदिवासियों को खपरैल मकानों से मुक्ति की सराहनीय पहल : विधायक जैन

आदिवासियों को खपरैल मकानों से मुक्ति की सराहनीय पहल : विधायक जैन

6
0

जगदलपुर। जगदलपुर ब्लॉक के जीरागांव में सोमवार को वन प्रबंधन समिति के सदस्यों को एस्बेस्टस सीट और 10 हजार रुपये का चेक देते हुए विधायक रेखचंद जैन ने 50 आदिवासियों को खपरैल से बने घर से मुक्ति दिलाई।

मात्र 4.25 लाख में प्लॉट जयपुर आगरा रोड पर 9314301194

जीरागांव में वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत 30 परिवारों को 10-10 एस्बेस्टस सीट प्रदाय किए गए। जिन आदिवासी परिवारों के घर में पहले से यह सीट लगी हैं उन्हें 10 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए।

जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले किसानों से किया वादा पूरा किया है। जगदलपुर ब्लॉक के किसानों का 34 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है। कांग्रेस ने 2500 रुपये क्विंटल में किसानों का धान खरीदा है। प्रत्येक परिवार को न्यूनतम 35 किलो चावल पीडीएस के तहत देना सुनिश्चित किया गया है।

उन्होंने बताया कि केवल जगदलपुर ब्लॉक में ही किसानों के 34 लाख रुपये की कर्जमाफी हुई है। राशन कार्ड बनाने के सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए जैन ने कहा कि प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल प्रदान किया जाएगा। सरकार ने बिजली बिल माफ करने का निर्णय भी लिया है।

वन संरक्षक डॉ. बीपी नोन्हारे ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घूरुवा और बाड़ी के बारे में बताया। उन्होंने इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूत होने की बात कही। साथ ही उपस्थित समुदाय से जंगल बचाने की अपील भी की।

डीएफओ एस जगदीशन ने जंगल की सुरक्षा करने के लिए गांव वालों को बधाई देते बताया कि लाभांश राशि से उन्हें यह सीट प्रदान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here