छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के गातापार थाना क्षेत्र में भावे के जंगल से नक्सलियों के 4 डंप को बरामद किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक डंप में आईडी रिमोट, वायरलेस सेट, आईडी बनाने वाला कुकर बोल्ड, शुगर चेक करने का मेडिकल किट, जूता, बेल्ट, राशन के समान और नक्सली सहित्य समेत बड़ी संख्या में नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान मिले हैं. बता दें कि जिला पुलिस और आईटीबीपी डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को ये कामयाबी मिली है.
सर्चिंग पर निकले जवानों को बधाई देते हुए डीआईजी रतन लाल डांगी ने इसे नक्सली मोर्चे पर बड़ी कामयाबी बताई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को देखते हुए आगे भी गहन सर्चिंग अभियान जारी रहेगी.