Home News बस्तर विकास प्राधिकरण का कार्यालय शुरू : अध्यक्ष श्री बघेल ने किया...

बस्तर विकास प्राधिकरण का कार्यालय शुरू : अध्यक्ष श्री बघेल ने किया उद्घाटन

32
0

बस्तर विकास प्राधिकरण का कार्यालय यहां शुरू हो गया। यह कार्यालय कमिश्नर कार्यालय के द्वितीय तल से संचालित होगा। बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ने 7 मार्च को विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कार्यालय का शुभारंम किया। उन्होंने अध्यक्ष कक्ष का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक श्री रेखच्ंाद जैन और बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलखो उपस्थित थे। 
    कार्यालय के शुभारंम के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अध्यक्ष श्री बघेल को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभमानाएं दी।  इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  कांकेर श्रीमती सुभद्रा  सलाम, श्री राजीव शर्मा, कोण्डागांव के श्री रवि घोष, श्री सुशील मौर्य, श्री बालक राम जोशी, श्री राजमन बेंजाम, श्री दिनेश यदु, श्री अनवर खान सहित बड़ी संख्या में समर्थकों ने श्री बघेल को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here