Home News दन्तेवाड़ा : ट्रैक्टर का टायर फटा, दो लोगों की मौत

दन्तेवाड़ा : ट्रैक्टर का टायर फटा, दो लोगों की मौत

10
0

जिले के गीदम थाना क्षेत्र के जावंगा एजुकेशन सीटी में ट्रैक्टर का पिछला टायर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जावंगा के बोमड़ाराम कवासी ट्रेक्टर को दिनभर काम करने के बाद गुरुवार की शाम को ट्रैक्टर धोने के लिए खड़ाकर धो रहा था, तभी यह हादसा हो गया। ट्रेक्टर में कार्यरत 19 वर्षीय चन्द्रेशेखर सोढ़ी और छोटेलाल दोनों द्वारा धुलाई करते वक्त ट्रेक्टर के पिछले टायर में पानी डालते ही जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रैक्टर के टायर फटने की आवाज दूर तक लोगों को सुनाई दी। गर्मी के मौसम में टायर पर पानी पड़ने से हवा के दबाव की वजह से यह हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। असल में हवा का दबाव टायर में सही नहीं होने से पानी पड़ने के कारण पहिए का आकार चरमरा गया होगा और टायर फट गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here