Home News बस्तर में गर्मी की दस्तक के साथ ही गांवों में शुरू हुयी...

बस्तर में गर्मी की दस्तक के साथ ही गांवों में शुरू हुयी पेयजल की मारामारी

17
0

बस्तर का मौसम तेजी से बदल रहा है। दिन को गर्मी और रात को हल्की ठंडक के कारण जहां बुखार आदि की शिकायतें ग्रामीण अंचलों में बढ़ रही है, वहीं गांव-गांव में पीने के पानी की समस्या भी शुरू हो गई है। जगदलपुर से सटे तोकापाल विकासखंड में ग्राम पंचायत कलेपाल के कोटवार पारा में रहने वाले ग्रामीणों को इन दिनों पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस गांव का एक मात्र हैंडपंप बिगड़ा हुआ है और आसपास के क्षेत्रों में हैंडपंप से प्रदूषित पानी प्राप्त हो रहा है। भू-जल स्तर भी नीचे चला गया है। उल्लेखनीय है कि इस गांव में 4 सौ से अधिक परिवार इसी हैंडपंप के ऊपर निर्भर हैं। लेकिन पिछले माह से ग्रामीणों के बार-बार कहने पर इसे नहीं सुधारा जा सका है। इससे स्थानीय ग्रामीण दूसरे पारा से पानी लाकर परेशान हो रहे हैं। अनेक ग्रामीणों ने बताया कि पीएचई विभाग के एक मैकेनिक ने इसे सुधारने के लिए खोला था और उसके बाद इसे उसी दशा में छोड़कर चला गया। इस संबंध में पीएचई के एसडीओ एस एस पैकरा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर उचित कार्यवाही विभाग द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here