Home छत्तीसगढ़ CG: आगजनी की घटना में संलिप्त आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक...

CG: आगजनी की घटना में संलिप्त आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही…

4
0
  • थाना बसंतपुर, राजनांदगांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
  • आगजनी की घटना में संलिप्त आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही।
  • आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
  • माननीय न्यायालय से वारंट प्राप्त होने उपरांत आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

आरोपी का नाम :-

कपिल धीवर, पिता – जितेन्द्र धीवर, उम्र – 19 वर्ष,

निवासी – ढीमर पारा, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव।

मामले का संक्षिप्त विवरण :-

प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया कि दिनांक 27.01.2026 को रात्रि लगभग 12.00 बजे आरोपी कपिल धीवर एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक द्वारा पेट्रोल डालकर उसके घर में आग लगा दी गई।

उक्त सूचना पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 45/26, धारा 326 (g), 3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार पर आरोपी कपिल धीवर एवं आगजनी में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया।

तत्पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना बसंतपुर के थाना प्रभारी एमन साहू, उप निरीक्षक इब्राहिम खान, प्रधान आरक्षक महेंद्र साहू, दीपक जायसवाल, महिला प्रधान आरक्षक सीमा जैन, आरक्षक अतहर अली, जामेन्द्र वर्मा, भुनेश्वर जायसी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।