वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जीवन में कुछ छोटे-छोटे बदलावों से आप कर्ज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इतना ही नहीं आप बेहद आसानी से धन को अपनी तरफ आकर्षित भी कर सकते हैं. वास्तु विशेषज्ञों ने कर्ज से मुक्ति के लिए कुछ उपाय बताए हैं.
आज के इस महंगे दौर में कर्ज का बोझ आसानी से बढ़ जाता है, विशेषकर घर या कार जैसी बड़ी खरीदारी के दौरान इस समस्या का सामना करना पड़ता है. कई लोग कर्ज चुकाने के लेकर चिंतित रहते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा कुबेर की दिशा मानी है, जो धन-संपत्ति के लिए बेहद जरूरी है. ऋण से जुड़ी समस्याओं के लिए इसे साफ रखना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही उत्तर-पूर्व दिशा को भी साफ रखना चाहिए. इस दिशा में भारी वस्तुओं को रखने से बचना चाहिए. यहां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करनी चाहिए.
आय वृद्धि के लिए और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अपने घर के मुख्य द्वार पर ओम का चित्र बनाएं. दक्षिण-पश्चिम कोना ऊर्जा से जुड़ी मानी जाती है, इसे खाली रखने से आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के साथ कर्ज की समस्या बढ़ती चली जाती है.
उत्तर पूर्व दिशा जल तत्व की दिशा होती है, यहां पानी रखने से (फव्वारे या फिश टैंक) धन आकर्षित होता है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. इस दिशा में कूड़ा या भारी सामान रखने से बचना चाहिए.



