Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON मवेशी धर-पकड़ अभियान में 7 मवेशी पकड़े गए, काजी हाउस में 6...

मवेशी धर-पकड़ अभियान में 7 मवेशी पकड़े गए, काजी हाउस में 6 मवेशियों की नीलामी

2
0

राजनांदगांव। नगर निगम के मवेशी धर-पकड़ अभियान के तहत आज 7 घुमंतु मवेशियों को पकड़कर रेवाड़ीह कांजी हाउस में रखा गया। यह अभियान शहर के प्रमुख चौक चौराहों और शिकायतों के आधार पर चलाया जा रहा है, ताकि मवेशियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके और आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

नगर निगम की टीम ने आज कमला कॉलेज रोड, आर.के. नगर, महावीर चौक, नया बस स्टैंड और लालबाग क्षेत्र से 7 मवेशियों को पकड़ा। इन मवेशियों को रेवाड़ीह कांजी हाउस में रखा गया, जहां उन्हें मण्डी से बचे फल और सब्जियों का पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। इसके साथ ही बीमार मवेशियों का इलाज भी गौशाला पिंजरापोल में कराया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि मवेशियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो चौक चौराहों पर निरंतर निगरानी रखकर मवेशियों को पकड़ रही है। उन्होंने बताया कि अगर मवेशियों को छोड़ने पर 570-570 रूपये का अर्थदंड लगाया जाता है, जिससे मवेशी मालिकों को यह समझ में आए कि मवेशियों को खुला छोड़ना यातायात और सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बनता है।

साथ ही, रेवाड़ीह और कन्हारपुरी कांजी हाउस में रखे 6 मवेशियों की नीलामी भी की गई। नीलामी में गाय पालन के इच्छुक लोगों ने भाग लिया और इन मवेशियों की खरीदी की। आयुक्त ने मवेशी मालिकों से अपील की कि वे अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके और यातायात में कोई व्यवधान न आए।