राजनांदगांव। नेता जी सुभाषचंद बोस जी के जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को तिरूवनंतपुरम (केरल) में राष्ट्रीय स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मंे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर, आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्व निधि योजना) अंतर्गत हितग्राहियो को ऋण वितरण किए। साथ ही रूपे क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ भी किए। उक्त कार्यक्रम का महापौर श्री मधुसूदन यादव के नेतृत्व में नगर निगम सभागृह में सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा सहित आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य श्री राजेश जैन रानू, पार्षद श्री कमलेश बंधे, श्री सतीष साहू पार्षद प्रतिनिधि श्री नादान सेन व श्री ओम प्रकाश सिन्हा, कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे, राजस्व अधिकारी श्री राजेश तिवारी,लीड बैक के मैनेजर श्री मनीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि जो लोग सड़कों के किनारे, गलियों में सामान बेचते हैं, इन स्ट्रीट वेंडर्स की स्थिति पहले बहुत बुरी थी। उन्हें सामान खरीदने के लिए कुछ सौ रुपए भी महंगे ब्याज पर लेने पड़ते थे। केंद्र सरकार ने पहली बार इनके लिए पीएम स्वनिधि स्कीम बनाई। इस स्कीम के बाद देशभर में लाखों साथियों को, बैंकों से बहुत मदद मिली है। लाखों स्ट्रीट वेंडर्स को जिंदगी में पहली बार बैंक से कोई लोन मिला है। उन्हांेने कहा कि आज केरला से पूरे देश के लिए गरीब कल्याण से जुड़ी एक बड़ी शुरुआत भी हो रही है। आज पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है। इससे देशभर के रेहड़ी-ठेले, फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों को लाभ होगा। अब भारत सरकार एक कदम आगे बढ़ते हुए, इन साथियों को क्रेडिट कार्ड दे रही है। पहले सिर्फ अमीरों के पास ही क्रेडिट कार्ड होता था, अब स्ट्रीट वेंडर्स के पास भी स्वनिधि क्रेडिट कार्ड होगा।
निगम में आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम मंे अतिथियों द्वारा पीएम स्व निधि योजनांतर्गत निजी व्यवसाय के लिए लेखपाल सिन्हा, अलका मेश्राम, मूलचंद देवांगन, राहुल राय,ऑचल ताम्रकार, बिसनाथ साहू को 15-15 हजार रूपये तथा सपना गजभिए को 25 हजार रूपये ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री वर्मा ने हितग्राहियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर बनाने छोटे व्यवसायियो के लिए पीएम स्व निधि योजना बनाई और आज उनकी सुविधा के लिए पीएम स्व निधि क्रेडिट कार्ड लांच किया है। कार्यक्रम में शहरी आजीविका मिशन की सिटी मैनेजर सुश्री मोनिका वराडे सहित सामुदायिक सगठक एवं हितग्राही उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON प्रधानमंत्री ने पीएम स्व निधि योजनांतर्गत ऋण वितरण कर रूपे क्रेडिट कार्ड...



