Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON सुभाष द्वार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई

सुभाष द्वार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई

2
0

राजनांदगांव। 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभाष द्वार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नेताजी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष श्री डी.सी. जैन, महापौर परिषद के सदस्य सर्वश्री सुनील साहू, श्रीमती वर्षा सिन्हा (वार्ड पार्षद), सावन वर्मा, शैकी बग्गा, राजा माखीजा, और श्री संदीप बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विशाल आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। महापौर श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सुभाष चंद्र बोस का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अविस्मरणीय है। उन्होंने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा” जैसे प्रखर नारे के साथ भारतीय राष्ट्रीय सेना (आज़ाद हिंद फौज) का गठन किया और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महापौर ने यह भी कहा कि देश के हर युवा को उनके आदर्शों पर चलकर देश सेवा करनी चाहिए।

श्रीमती वर्षा सिन्हा, वार्ड पार्षद ने भी नेताजी की जयंती की बधाई दी और कहा कि उनका सौभाग्य है कि उनके वार्ड में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित है। उन्होंने यह भी बताया कि सुभाष द्वार और प्रतिमा के आस-पास सफाई रखना उनकी जिम्मेदारी है और सभी से अपील की कि इस दिन सुभाष द्वार में बैनर या पोस्टर न लगाएं।

इस मौके पर उमेश यादव, दीपक साहू, नीरज शर्मा, शैलेन्द्र अवजट, सोनू यादव, राजू परमार, विकास रूचंदानी, जैयता साहू और वार्ड के अन्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी कड़ी मेहनत, बलिदान और समर्पण की भावना को याद किया।