Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON पुलिस ने गुमशुदा महिला को श्रीनगर से बरामद किया, उषा बाई साहू...

पुलिस ने गुमशुदा महिला को श्रीनगर से बरामद किया, उषा बाई साहू सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द

2
0

डोंगरगढ़। चौकी चिचोला पुलिस ने गुमशुदा महिला उषा बाई साहू को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर से सुरक्षित बरामद किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन और पुलिस अनुविभागी अधिकारी डोंगरगढ़ श्री केसरी नंदन नायक के दिशा-निर्देश में की गई।

प्रार्थी शिव कुमार साहू ने 22 जुलाई 2025 को चौकी चिचोला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी 18 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे बिना बताए कहीं चली गई। रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर उसके लोकेशन की तलाश शुरू की गई। तकनीकी सहायता से पता चला कि महिला श्रीनगर में है।

तत्परता से गठित टीम उषा बाई साहू को श्रीनगर के फारूख खन्ना निगीन स्थित घर से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। बरामद महिला ने जांच के दौरान बताया कि उसके साथ किसी प्रकार की आपराधिक घटना नहीं हुई है।

इस कार्यवाही में प्र.आर. सुनील कुमार वर्मा और आर.1717 जयप्रकाश मांडवी की भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस ने बताया कि गुमशुदा व्यक्तियों की त्वरित बरामदी और सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द करने के लिए चौकी स्तर पर सतत निगरानी और तकनीकी सहयोग जारी रहेगा।