Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON सड़क सुरक्षा माह : रंगोली प्रतियोगिता में 190 विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता

सड़क सुरक्षा माह : रंगोली प्रतियोगिता में 190 विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता

2
0

राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 22 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा माह के 22वें दिन यातायात पुलिस द्वारा शहर में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी नवरतन कश्यप के नेतृत्व में यातायात कार्यालय राजनांदगांव में सड़क सुरक्षा प्रबंधन विषय पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के 190 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों को रंगों के माध्यम से उकेरा। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। निर्णायक के रूप में यामिनी कला केन्द्र के रीतेश देवांगन एवं जंगलपुर स्कूल के प्राचार्य पुनाराम यादव उपस्थित रहे।
इसी क्रम में शहर में आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस एवं स्काउट-गाइड के संयुक्त तत्वावधान में जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों पर हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब भेंट कर सम्मानित किया गया तथा नियमों के पालन का संदेश दिया गया।
जनजागरूकता रैली में स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं के साथ मयूख श्रीवास्तव, श्रीमती भारती रजक (जिला संगठन आयुक्त), रमेश दास साहू, श्रीमती शिरीन कौसर, श्रीमती सोमिन साहू एवं प्रवीण साव सहित अन्य स्काउट-गाइडर मौजूद रहे।
यातायात पुलिस राजनांदगांव ने आमजन से अपील की है कि अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाएं, तीन सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। साथ ही नशे की हालत में वाहन न चलाने और नियंत्रित गति में वाहन चलाते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
यातायात पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ऐसे जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।