डोंगरगढ़। शहर के चौथे बड़े वार्ड में बीटी सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे और वार्ड पार्षद प्रीति चमन समुंद्रे ने पूजा अर्चना के साथ इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की।
करीब 1850 मीटर लंबी इस सड़क का डामरीकरण किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को खस्ताहाल सड़क से होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस सड़क का निर्माण लगभग 10 वर्ष पहले आरसीसी सड़कों के रूप में किया गया था, लेकिन कुछ वर्षों से सड़क के सरिये बाहर निकल आए थे, जिससे इस पर चलना जोखिम भरा हो गया था। अब इस सड़क के बीटी डामर से निर्मित होने से वार्डवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष जसमीत सिंह बन्नोआना, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित जैन, महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता दरगढ़, महामंत्री विनय बंसल, पार्षद डीकेएस राव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
नई सड़क के निर्माण से वार्ड 4 के निवासियों की यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी, जिससे क्षेत्र का विकास एक नई दिशा में आगे बढ़ेगा।



