Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON लाल बहादुर नगर में 27 जनवरी से शुरू होगा श्रीराम मानस महायज्ञ,...

लाल बहादुर नगर में 27 जनवरी से शुरू होगा श्रीराम मानस महायज्ञ, 9 दिवसीय आयोजन में बढ़ेगा भक्तों का उत्साह

2
0

डोंगरगढ़। नगर पंचायत लाल बहादुर नगर में आगामी 27 जनवरी से 4 फरवरी तक 9 दिवसीय श्रीराम मानस महायज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस महायज्ञ का आयोजन संत चिन्मयानंद जी (हरिद्वार) के सान्निध्य में किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन भक्तों को श्रीराम के जीवन से जुड़ी शिक्षाएं दी जाएंगी।
आयोजन के संदर्भ में गत दिनों लालबहादुर नगर स्थित हाई स्कूल प्रांगण में भूमिपूजन एवं पूजा-अर्चना का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र साहू ने बताया कि श्रीराम मानस महायज्ञ के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक संत श्री चिन्मयानंद जी द्वारा प्रवचन दिए जाएंगे। साथ ही, इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर पंचायत ने विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्धारण किया है, ताकि यज्ञ के समस्त विधि-विधान को सुचारू रूप से सम्पन्न किया जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन पर लगभग 30 लाख रुपये का खर्च आ सकता है, जो श्रद्धालुओं एवं दानदाताओं के सहयोग से पूरा किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र साहू, उपाध्यक्ष छबिल साहू, अशोक साहू, प्रमोद अग्रवाल, जीवन साहू, भूखंड ताम्रकार, शेखर तिवारी, कुंदन तिवारी, दीपक अग्रवाल, नोबेल साहू सहित नगरवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महायज्ञ के दौरान भव्य आस्था और श्रद्धा का संगम देखने को मिलेगा, जिसके प्रति नगरवासी और आस.पास के क्षेत्र के लोग बेहद उत्साहित हैं।