डोंगरगढ़। विकासखंड के वनांचल ग्राम मड़ियान स्थित शासकीय विद्यालय के लिए यह गर्व का पल है, जब यहां की तीन बालिका खिलाड़ियों का चयन 69वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 20 से 26 जनवरी तक आंध्रप्रदेश के गुड़ीवाड़ा जिले में आयोजित होगी।
स्कूल की कुमारी डेविना कंवर, कुमारी प्रीति कंवर और कुमारी चिंतेश्वरी मंडावी ने 14 वर्ष आयु वर्ग की कबड्डी स्पर्धा में अपने अद्वितीय खेल कौशल, फुर्ती और टीम वर्क के दम पर राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।
विद्यालय के प्राचार्य एसबी कंवर और प्रधान पाठक हेमलाल चंद्रवंशी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी। शिक्षक राजेंद्र वर्मा, कमलेश तिवारी, अजीत टोप्पो, दौसिंह चौहान, चंद्रकांत डोंगरे, विजय ताम्रकार, राम मोहन द्विवेदी, हितेंद्र देवांगन, मंजू जोशी, मंजूषा देवांगन, आरती कुजूर, रेणुका खलखो, राजेश पांडे, लुकेश वर्मा, टोई दमाहे और जितेंद्र वर्मा ने भी इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
ग्रामवासी और क्षेत्र के लोग इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं, और इन बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अब यह तीनों खिलाड़ी अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जहां उन्हें अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करने का अवसर मिलेगा।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON मड़ियान स्कूल की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन, क्षेत्र...



