Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON मनरेगा मजदूरों के साथ विधायक हर्षिता का श्रमदान, मजदूरों से की मुलाकात

मनरेगा मजदूरों के साथ विधायक हर्षिता का श्रमदान, मजदूरों से की मुलाकात

2
0

डोंगरगढ़। क्षेत्र के ग्राम जंगलपुर में विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने मनरेगा मजदूरों से मुलाकात कर उनके साथ श्रमदान किया। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक ने खुद मिट्टी खोदी और तगारी सिर पर रखकर मिट्टी फेंकी। इस दौरान उन्होंने मजदूरों का हाल-चाल भी जाना और उनके संघर्ष को समझा।
विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने इस मौके पर कहा कि मनरेगा योजना देशभर में मजदूरों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई है, लेकिन वर्तमान समय में इसे कमजोर करने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने मनरेगा को बचाने और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक से अपनी समस्याएं भी साझा कीं। विधायक ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनकी आवाज को विधानसभा में उठाया जाएगा और मनरेगा योजना को किसी भी हालत में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।
मुलाकात के दौरान मजदूरों ने अपनी परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया, जिनमें काम के घंटे, मजदूरी की दर और सुरक्षा संबंधी मुद्दे प्रमुख थे। विधायक ने कहा कि इन मुद्दों पर वे लगातार प्रयासरत रहेंगी।
कार्यक्रम का समापन श्रमदान से हुआ, जिसमें विधायक ने श्रमिकों के साथ मिलकर मजदूरी के काम में भाग लिया।