Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

7
0

राजनांदगांव। 27 दिसंबर 2025 को चिखली क्षेत्र में एक युवक अमित भौमिक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना को लेकर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया था। इस मामले में अब पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मृतक को पैसे के लिए लगातार तंग किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पुलिस चौकी चिखली के अनुसार, जांच के दौरान मृतक के परिवार के बयान, पीएम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अमीन कुरैशी और उसकी महिला साथी किंजल ठावरे के खिलाफ अपराध धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन ने मार्गदर्शन किया। चिखली पुलिस चौकी और साइबर सेल की टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।

19 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अमीन कुरैशी लखोली स्थित एक स्कूल ग्राउंड में छिपा हुआ है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी महिला साथी किंजल ठावरे के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपी अमीन कुरैशी (30 वर्ष), लखोली वार्ड नं. 32, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव का निवासी है। उसे 20 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी की साथी किंजल ठावरे की तलाश जारी है।