Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON ट्रैक्टर चोरी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, एक अपचारी बालक भी...

ट्रैक्टर चोरी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, एक अपचारी बालक भी शामिल

5
0

राजनांदगांव। जिले के गैंदाटोला थाना क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। सायबर सेल और थाना गैंदाटोला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक अपचारी बालक भी शामिल है।

घटना के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को प्रार्थी जीवनलाल पटेल निवासी खुर्सीपार ने थाना गैंदाटोला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर के सामने खड़ा स्वराज 735 ट्रैक्टर (क्रमांक CG 08 AL 8685), जिसकी कीमत 3,50,000 रुपये थी, रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की शिकायत पर थाना गैंदाटोला में अपराध क्रमांक 04/2026 के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस कार्रवाई और ट्रैक्टर की बरामदी
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना गैंदाटोला पुलिस तथा सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम गठित की गई। निरीक्षक कौशलेश देवांगन (थाना प्रभारी गैंदाटोला) और निरीक्षक विनय पम्मार (प्रभारी सायबर सेल राजनांदगांव) के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर को ग्राम खुर्सीपार, चिरपोटा जंगल क्षेत्र से बरामद किया। इसके अलावा, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने योगेश साहू, देवेन्द्र साहू, यशवंत कुमार नेताम और अजय कुमार के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

चोरी में प्रयुक्त वाहन और अन्य सामान बरामद
मामले की गहन जांच के दौरान, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक CG 05 X 8600) ग्राम साकरदाहरा, थाना डोंगरगांव के पास से बरामद की गई, जिसमें चारों आरोपी सवार थे। आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। आरोपियों के मेमोरंडम कथन के आधार पर स्विफ्ट डिजायर कार और चोरी में प्रयुक्त पेचकस को भी जब्त किया गया।

गिरफ्तारी और न्यायिक कार्यवाही
20 जनवरी 2026 को सभी चार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, अपचारी बालक को पृथक से किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
इस सफलता में थाना गैंदाटोला प्रभारी निरीक्षक श्री कौशलेश देवांगन, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री विनय पम्मार और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। इस मामले में थाना गैंदाटोला से सउनि. मेघनाथ सिन्हा, आर. मोहित साहू, आर. नरेश प्रधान और सायबर सेल से आर. परिवेश वर्मा, मनीष वर्मा, हेमंत साहू और आदित्य राजपूत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस घटना के खुलासे से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस विभाग की लगातार सक्रियता और समर्पण से अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।