राजनांदगांव। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को संस्कारधानी में जबरदस्त सफलता मिल रही है। इस योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वैन के जरिए शहर के विभिन्न वार्डों और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवाओं का वितरण और लैब टेस्ट की सुविधा दी जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2025 में इस योजना के तहत कुल 1,548 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 77,468 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 72,971 लोगों को निःशुल्क दवाइयां दी गईं और 26,076 लोगों के लैब टेस्ट किए गए। वहीं, 2026 के पहले महीने में ही 35 शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें लगभग 3,977 लोगों का उपचार हुआ और 3,829 लोगों को दवा दी गई, साथ ही 670 लोगों के लैब टेस्ट भी किए गए।
निगम आयुक्त का बयान
नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि शहर में कुल 5 मोबाईल मेडिकल यूनिट वैन काम कर रही हैं, जो प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से विभिन्न वार्डों और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इसके अलावा, इन वैनों का इस्तेमाल शासकीय और निजी स्कूलों, कॉलेजों, छात्रावासों, बाल सम्प्रेषण गृह, वृद्धाश्रमों और शासकीय आयोजनों में भी किया जा रहा है।
आयुक्त ने बताया कि इस पहल से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी दबाव कम हो रहा है, क्योंकि लोग अब घर के पास ही स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। साथ ही, इससे मौसमी और संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना भी कम हो रही है।
महापौर का सहयोग
महापौर श्री मधुसूदन यादव और पार्षदों ने भी इस योजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे लगातार वार्डों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
लोगों में उत्साह
मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन के तहत की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। नागरिकों का मानना है कि इस योजना से उन्हें अपनी सेहत का ख्याल रखने में मदद मिल रही है, और वे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवाएं और लैब टेस्ट का लाभ उठाकर अपनी सेहत को बेहतर बना रहे हैं।
आगामी अपील
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की मौसमी या संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके।



