Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता में 435 छात्रों ने...

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता में 435 छात्रों ने लिया भाग

6
0

राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज 19 जनवरी 2026 को यातायात कार्यालय में “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” पर आधारित चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम यातायात प्रभारी नवरतन कश्यप के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में शहर के पीएम श्री सर्वेश्वरदास स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल, जे.बी. सिंह मेमोरियल स्कूल, गुरूनानक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, गुजराती स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नीरज पब्लिक स्कूल पेण्ड्री, वेसलियन स्कूल, युगान्तर पब्लिक स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल, रॉयल किड्स कॉन्वेंट्स, वाइडनियर स्कूल समेत अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कुल 435 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुईं।

चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री रीतेश देवांगन (यामिनी कला केंद्र) और श्री पुनाराम यादव (प्राचार्य, जंगलपुर स्कूल) शामिल रहे। साथ ही सभी स्कूलों के शिक्षकगण ने भी अपना कीमती समय देकर यातायात एवं पुलिस विभाग को सहयोग प्रदान किया।

यातायात विभाग द्वारा आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई है।

20 जनवरी: वाद-विवाद प्रतियोगिता, विषय – “दुर्घटना व्यक्ति की गलतियों के कारण होती है, न कि व्यवस्था के”, समय 11:00 से 14:00 बजे, कक्षा 10वीं से कॉलेज स्तर।

21 जनवरी: निबंध प्रतियोगिता, विषय – “बढ़ते सड़क हादसों के कारण और निदान”, समय 10:00 से 13:00 बजे, कक्षा 6वीं से 12वीं और कॉलेज स्तर।

22 जनवरी: रंगोली प्रतियोगिता, विषय – सड़क सुरक्षा प्रबंधन, समय 10:00 से 13:00 बजे, स्कूली बच्चों के लिए।

राजनांदगांव यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएँ, तीन सवारी न बैठाएँ, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, तेज गति से वाहन न चलाएँ। चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूर पहनें और नशे में कभी भी वाहन न चलाएँ। नियंत्रित गति में वाहन चलाकर और सभी नियमों का पालन करके आप अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

यातायात पुलिस ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।